बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिये दो जोड़ी गाडियों में एक-एक सामान्य श्रेणी एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए हैं। इन
एक्स्ट्रा कोच (extra coach) की अस्थाई बढ़ोतरी है। गाड़ी संख्या 14704/14703, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस में लालगढ़ से 16 मई से एवं जैसलमेर से 18 मई से एक सामान्य श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत कोलायत, फलौदी, रामदेवरा एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में साधारण श्रेणी का एक डिब्बा अधिक उपलब्ध हो पायेगा। गाडी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस (leelan express) में जैसलमेर से 16 मई से एवं जयपुर से 17 मई से सामान्य श्रेणी की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग मुख्यत लालगढ, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड जं. मकराना, फुलेरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में साधारण श्रेणी का एक डिब्बा अधिक उपलब्ध हो पायेगा।
ब्लाॅक के कारण रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा अम्बाला मण्डल के सहारनप ुर-अम्बाला रेलखण्ड पर बरार-केसरी स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लाॅक लिया जा रहा है, पूर्व में 19 मई 2019 को ब्लाॅक लिया गया था उसे स्थगित कर अब उसके स्थान पर 26 मई 2019 को ब्लाॅक लिया जा रहा है। इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं प्रभावित होगीः-
-गाड़ी संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर हरिद्वार-अम्बाला एक्सप्रेस 26 मई 2019 को आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-अम्बाला-हरिद्वार एक्सप्रेस 26 मई 2019 को आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 24887 ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश-अम्बाला एक्सप्रेस 26 मई 2019 को आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
-गाड़ी संख्या 24888 बाड़मेर-ऋषिकेश-अम्बाला-ऋषिकेश एक्सप्रेस 25 मई 2019 को आंशिक रूप से रद्द रहेगी।