rakshabandhan train : कोटा से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन

rakshabandhan train
बीकानेर। आगामी रक्षाबंधन के पर्व पर रेलगाड़ियों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन (rakshabandhan train) चलाने का फैसला किया है। रक्षांबधन के अवसर पर ट्रेनों में अपेक्षाकृत ज्यादा भीड़ होती है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही अच्छी सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में रक्षाबंधन के शुुभ अवसर पर होने वाली यात्रियों की भीड को देखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा से रीवा स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन (rakshabandhan train) चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 01719 कोटा-रीवा एक्सपे्रस स्पेशल ट्रेन 13, 15, 17, 19, 21, 23 एवं 25.08.2019 को चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01720 रीवा-कोटा एक्सपे्रस स्पेशल ट्रेन 14, 16, 18, 20, 22, 24 एवं 26.08.2019 को चलेंगी। इस (rakshabandhan train) गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित 19 कोच होंगे।
ये रहेगी समय सारिणी
गाड़ी संख्या 01719 कोटा से शाम 19.40 बजे रवाना होने के बाद रात अंता 20.15 बजे, बारां 20.45 बजे, सालपुरा 21.27 बजे, छबरा गुगोर 21.50 बजे, रूठियाई 23.05 बजे, गुना 23.30 बजे, अशोकनगर मध्यरात्रि 00.25 बजे,मुंगावली 1.5 बजे, बीना मालखेड़ी 2.15 बजे, खुरई 2.31 बजे, सागर 3.15 बजे, पथरिया तड़के 4 बजे, दमोह 4.28 बजे, बांदकपुर 4.47 बजे, कटनी सुबह 6.30 बजे, मेहर 8.00 बजे, सतना 8.30 बजे और रीवा 9.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01720 रीवा से शाम 17.30 बजे रवाना होकर सतना 18.35 बजे, मैहर 19.10 बजे, कटनी रात 20.20 बजे, बांदकपुर 22.04 बजे, दमोह 22.23 बजे, पथरिया 22.44 बजे, सागर 23.30 बजे, खुरई मध्यरात्रि 00.19 बजे, बीना मालखेड़ी 00.40 बजे, मुंगावली 1.20 बजे, अशोकनगर 2.05 बजे, गुना 3.05 बजे, रूठियाई 3.30 बजे, छबरा गुगोर तड़के 4.24 बजे, सालपुरा 4.40 बजे, बारां 5.15 बजे, अंता 5.35 बजे और कोटा सुबह 7.10 बजे पहुंचेगी।