hasdeo express के एलएचबी कोच का मैंटीनेंस
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंर्तगत कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस (hasdeo express) को रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 18801/18802 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस (hasdeo express) रद्द रहेगी। साथ ही गाड़ी संख्या 18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को भी कैंसल किया गया है। इन दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इन का प्राथमिक रखरखाव का कार्य किया जायेगा। एलएचबी कोच का प्राथमिक रख रखाव का कार्य बिलासपुर कोचिंग कॉम्लेक्स में किया जायेगा। यह कार्य 20 अगस्त से 01 सितम्बर, 2019 के बीच विभिन्न दिवसों में किया जायेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है-
- 20 एवं 27 अगस्त, 2019 (मंगलवार) को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त किया जाएगा। ं यह गाडी बिलासपुर से ही 21 एवं 28 अगस्त, 2019 (बुधवार) को गाड़ी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस (hasdeo express) बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी।
- 24 एवं 31 अगस्त, 2019 (शनिवार) को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त किया जाएगा। यह गाडी बिलासपुर से ही 25 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2019 (रविवार) को गाड़ी संख्या 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी।
बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द: दक्षिण पूर्व रेलवे चकधपुर रेल मंडल के अंर्तगत राउरकेला एवं पानपोस एवं कनुगां रेलवे के बीच में संरक्षा से संबंधित कार्य 7 से 20 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 7 से 13 अगस्त, 2109 एवं 16 से 20 अगस्त, 2019 तक गाड़ी संख्या 58113ध्58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
गॉधीधाम एक्सप्रेस में एक स्लीपर बढ़ाया: रेलवे प्रशासन की ओर से गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाडी संख्या 22973ध्22974 गांधीधाम-पूरी-गॉधीधाम एक्सप्रेस में एक स्लीपर अतिरिक्त कोच की सुविधा स्थायी रुप से प्रदान की जा रही है। यह स्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा गॉधीधाम से 07 अगस्त, 2019 से एवं पूरी 10 अगस्त,2019 से उपलब्ध रहेगी।