बेलापुर। कोंकण रेलवे की ओर से मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और करमाली के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाई जा रही है। यह ट्रेन चलने से प्रतीक्षा सूची क्लियर होगी और यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
मुंबई सीएसएमटी – करमाली – मुंबई सीएसएमटी समर स्पेशल ट्रेन:-गाड़ी संख्या 01003 मुंबई सीएसएमटी – करमाली समर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रेल से 10 मई,2019 तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को मुंबई सीएसएमटी से रात 20.25 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन शनिवार सुबह 08.30 बजे करमाली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01004 करमाली – मुंबई सीएसएमटी समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रेल से 12 मई ,2019 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को करमाली से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी रात 00.20 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। ठहराव: दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगाँव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम। कोच: एसएलआर -02 डिब्बे, सामान्य, 08डिब्बे, शयनयान -02 डिब्बे, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित- 01 डिब्बा, संयुक्त (द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित ़ तृतीय श्रेणी वातानुकूलित)- 02 डिब्बे, संयुक्त (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित ध् द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित)- 01 डिब्बा, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित- 01 डिब्बा = कुल 17 डिब्बे।
करमाली – मुंबई सीएसएमटी – करमाली समर स्पेशल:- गाड़ी संख्या 01006 करमाली – मुंबई सीएसएमटी समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रेल से 11 मई,2019 तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को करमाली से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी रात 23.55 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01005 मुंबई सीएसएमटी – करमाली समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रेल से 12 मई,2019 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को रात 00.45 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12.20 बजे करमाली पहुंचेगी। ठहराव: थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलून, खेड़, माणगाँव, रोहा, पनवेल, ठाणे और दादर। कोच: एसएलआर -02 डिब्बे, सामान्य दृ 08डिब्बे, शयनयान -02 डिब्बे, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 01 डिब्बा, संयुक्त( द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित ़तृतीय श्रेणी वातानुकूलित) -02 डिब्बे, संयुक्त (प्रथम श्रेणी वातानुकूलित ध् द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित) -01डिब्बा, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित- 01 डिब्बा कुल 17 डिब्बे।