कोचुवेली और गुवाहाटी के बीच समर स्पेशल ट्रेन

सिकंदराबाद। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने और यात्रियों की वेटिंग लिस्ट कम करने के लिए रेलवे कोचुवेली और गुवाहाटी के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चला रहा है। यह समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रेल 2019 से 17 जुलाई 2019 के बीच चलाई जाएगी। इस दौरान यह समर स्पेशल ट्रेन 24 ट्रिप करेगी। दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि पिछले काफी समय से कोचुवेली और गुवाहाटी के बीच सभी श्रेणियों में प्रतीक्षा सूची चल रही है। अब गर्मियों में स्कूलों की छुट्टियां भी हो रही हैं, ऐसे में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गाड़ी संख्या 06336 कोचुवेली -गुवाहाटी समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रेल 2019 को रवाना होगी। यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को दोपहर 14 बजे कोचुवेली से प्रस्थान करेगी और बुधवार दोपहर 14 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन 05, 12, 19, 26 मई को, 02, 09, 16, 23, 30 जून को और 07 व 14 जुलाई, 2019 संचालित की जाएगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06335 गुवाहाटी -कोचुवेली समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) प्रत्येक बुधवार को रात 23.25 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और शनिवार रात 22.30 बजे कोचुवेली पहुंचेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19, 26 जून, और 03, 10 व 17 जुलाई, 2019 को संचालित की जाएगी। ठहराव: कोल्लम, कयामकुलम, चेंगन्नूर, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, अलुवा, थ्रिसुर, पलक्कड़, पोदनूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, काटपाडी, पेरम्बुर, गुडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, एलुरु, तादेपल्लीगुडम, राजमंड्री, सामलकोट, तुनी, अनकपल्ली, दुव्वाडा, विजियानगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, भद्रक, बालासोर, हिजली, मिदनापुर, बांकुरा, आद्रा, आसनसोल, दुर्गापुर, रामपुरहाट, मालडा टाउन, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगईगांव, गोलपारा टाउन और कामाख्या कोच: एसी थ्री टायर, स्लीपर, सैकण्ड क्लास साधारण कोच