-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस एक मिनट का ठहराव (sonagir)
-रेल संदेश डेस्क-
उदयपुर। मध्यप्रदेश में स्थित सोनागिर (sonagir) में हर साल भरने वाले श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र के वार्षिक मेले के अवसर पर रेलवे की ओर से सोनागिर स्टेशन पर रेलगाड़ियों का ठहराव शुरू किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से खजुराहो-उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का सोनागिर (sonagir) स्टेशन पर 15 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक ठहराव दिया जा रहा है। सोनागिर (sonagir) का मेला हर साल फाल्गुन पूर्णिमा से शुरू होता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में सोनागिर स्टेशन पर 15 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक दोपहर 14.32 बजे आगमन और एक मिनट के ठहराव के बाद 14.33 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा में सोनागिर स्टेशन पर 15 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक दोपहर 13.19 बजे आगमन कर एक मिनट के ठहराव के बाद 13.20 बजे प्रस्थान करेगी।