‘मैं भी चौकीदार’ लिखे कप देने वाले ठेकेदार पर जुर्माना

नई दिल्ली। एक बार फिर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर रेलवे में खलबली मची हुई है। काठगोदाम एक्सप्रेस (kathgodam express) में रेलवे ने ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे पेपर कप आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की है। ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। साथ ही उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को काठगोदाम एक्सप्रेस (kathgodam express) में यात्रियों को जिन पेपर कपों में चाय परोसी गई, उन पर लिखा था,मैं भी चौकीदार’ । इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं और गत 10 मार्च को चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लग गई थी। रेलवे को दूसरी बार आचार संहिता के उल्लंघन करने पर आरोपों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले रेल टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाले विज्ञापन होने के कारण चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया था। काठगोदाम एक्सप्रेस (kathgodam express) में यात्रियों को दो बार चाय दी गई, दोनों ही बार पेपर कप पर विवादास्पद नारा लिखा हुआ था।

ये है मामला

काठगोदाम एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने पेपर कप की तस्वीर के साथ ट्वीट किया। यह ट्वीट वायरल हो गया। इसके बाद रेलवे ने हरकत में आते हुए एक्शन लिया और कहा कि उसने कप हटा लिए हैं। रेलवे ने यह भी कहा कि जिस ठेकदार ने कपों की आपूर्ति की उसके खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बतया कि उन खबरों की जांच की गई जिनमें कहा गया था कि ‘मैं भी चौकीदार’ लेबल लगे पेपर कपों में चाय दी गई। रेलवे की ओर से यह भी कहा गया है कि यह आईआरसीटीसी की अनुमति के बगैर पेपर कपों की आपूर्ति की गई। रेलवे ने पेंट्री कार के प्रभारी व सुपरवाइजर से ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। आईआरसीटीसी ने कहा कि इस कदाचार के लिए सेवा प्रदाता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इससे पहले रेलवे पर चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाली टिकटें जारी करने के आरोप लगे थे। बाद में रेलवे ने कहा था कि अनजाने में गलती हुई है और समूचे भारतीय रेलवे के सभी जोन से ऐसी तस्वीरों वाले टिकट हटा लिए हैं।