kargil train : रेलवे बताएगा करगिल युद्ध की शौर्य गाथा

नई दिल्ली। करगिल दिवस के मौके पर रेलवे की ओर से सोमवार को करगिल युद्ध की गाथा को बयां करने वाली दस करगिल ट्रेनों (kargil train) को रवाना किया जाएगा। रेलवे के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि करगिल युद्ध और शहीदों के बलिदान की कहानी को दर्शाने वाले विनायल पोस्टर करगिल ट्रेनों पर लगाए जाएंगे। युद्ध के 20 साल होने पर इस तरह की पहली ट्रेन सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय ने ट्वीट किया, 10 करगिल ट्रेनों (kargil train) के जरिए करगिल युद्ध के इतिहास को बताया जाएगा। इसमें ट्रेनों पर शौर्य गाथा की तस्वीरें लगाई जाएंगी। तस्वीरों से यात्रियों को युद्ध के शहीदों के बारे में पता चलेगा। ऐसी पहली करगिल ट्रेन (kargil train) दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस होगी। इसे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी रवाना करेंगे। इस मौके पर कुछ शहीदों के परिवार भी उपस्थित रहेंगे। अन्य ट्रेनों में ब्रह्मपुत्र मेल, सीमांचल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस और गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है। इन करगिल ट्रेनों के माध्यम से देशवासियों को सेना के जज्बे के प्रति जानकारी दी जाएगी। साथ ही युवाओं को सेन्य सेवाओं के प्रति जुड़ाव के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। इस ट्रेन के माध्यम से शहीद परिवारों को भी जोड़ा जाएगा। रेलवे के इस अभियान की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।इन रेलगाडिय़ों में करगिल युद्ध से जुड़ी घटनाओं व सैनिकों के फोटो प्रदर्शित किए जाएंगे। इन रेलगाडिय़ों में सैन्य साजों सामान भी दिखाया जाएगा। हथियारों व अन्य उपकरणों के बारे मे जानकारी देने की व्यवस्था भी की गई है।