-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। ट्रैक, सिगनलिंग तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे रविवार, 20 मार्च, 2022 को अंधेरी और गोरेगांव स्टेशनों के बीच ब्लॉक (Jumbo block) रखेगा। सुबह 10.00 बजे से शाम 17.00 बजे तक अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर सात घंटे का तथा राम मंदिर और जोगेश्वरी स्टेशनों के बीच 5वीं लाइन पर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 15.30 बजे तक साढ़े पाँच घंटे का जम्बो ब्लॉक (Jumbo block) रखा जायेगा। ब्लॉक (Jumbo block) के दौरान रेलगाड़ियों का संचालन परिवर्तित रहेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान सभी अप और डाउन फास्ट लाइन उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन अंधेरी और गोरेगांव स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर किया जाएगा। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।