जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr zone) जोन की ओर से जयपुर में 64 वां रेल सप्ताह समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr zone) के महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने जोन के विभिन्न मंडलों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्डें प्रदान की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr zone) स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद राशि, प्रमाण पत्र, तथा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार समारोह में कुल 33 शील्ड प्रदान की गई, जिसमें अजमेर मंडल को 07, जोधपुर मण्डल को 08, बीकानेर मंडल को 04 एवं जयपुर मंडल को 07 शील्ड प्रदान की गई। बीकानेर-जयपुर मण्डल को 02, बीकानेर- जोधपुर मण्डल को 02, अजमेर-जयपुर मण्डल को 02 शील्ड तथा जोधपुर-अजमेर मण्डल को 01 शील्ड संयुक्त रूप से 6-6 माह के लिए दी गई। इस वर्ष जोधपुर मण्डल को महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड दे कर सम्मानित किया गया। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 130 रेलकर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त 09 सामूहिक पुरस्कार एवं 01 विशेष समूह पुरस्कार सम्पूर्ण महिला स्टेशन, गांधीनगर जयपुर पर कार्यरत महिला कर्मचारियों को प्रदान किये गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने समारोह के दौरान उपस्थित कर्मचारियों व उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए जोन की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय रेल में अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। इस समारोह में रेलवे के सांस्कृतिक दल ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभाश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिन्नदन किया ।
उत्कृष्टता जीएम शील्डें
अजमेर मण्डल 1. वाणिज्य – सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई (बड़ा स्टेशन शील्ड)’ (अजमेर-भीलवाडा) 2. बिजली- सर्वश्रेष्ठ डीजल मरम्मत शील्ड (अजमेर-आबूरोड) 3. बिजली – सर्वश्रेष्ठ कार्यकुशलता शील्ड (अजमेर) 4. यांत्रिक-पर्यावरण प्रबन्धन शील्ड 5. चिकित्सा-व्यापक स्वास्थ्य देखभाल शील्ड 6. भण्डार-डिपो शील्ड (कैरिज) 7. नवाचार शील्ड (मण्डल) जोधपुर मण्डल 1. वाणिज्य – सर्वश्रेष्ठ टिकट चैकिंग कार्य शील्ड 2. इंजीनियरिंग-वक्र्स एण्ड ब्रिज शील्‘ड 3. इंजीनियरिंग-सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड 4. यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ कार्यशाला शील्ड 5. यांत्रिक-सर्वश्रेष्ठ रेक अनुरक्षण शील्ड (गाड़ी संख्या 12461/62) 6. परिचालन – सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड 7. कार्मिक शील्ड 8. भण्डार-सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड बीकानेर मण्डल 1. 5-एस शील्ड 2. परिचालन-समय पालन शील्ड 3. सुरक्षा- यात्री विषयक अपराध नियंत्रण शील्ड 4. नवाचार शील्ड (कार्यशाला) जयपुर मण्डल 1. वाणिज्य-सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई (छोटा स्टेशन) शील्ड (धानक्या) 2. इंजीनियरिंग ट्रेक शील्ड 3. बिजली – बिजली ऊर्जा संरक्षण शील्ड 4. यांत्रिक-सीएण्डडब्ल्यू शील्ड 5. सुरक्षा- सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड 6. संकेत शील्ड 7. चिकित्सा – सर्वश्रेष्ठ अस्पताल रखरखाव शील्ड (केन्द्रीय चिकित्सालय) संयुक्त रूप से मण्डलों दी गई शील्ड (प्रथम मण्डल प्रथम छः माह एवं द्वितीय मण्डल अन्तिम छः माह) 1. वाणिज्य – सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड (बीकानेर, जयपुर) 2. लेखा सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड (बीकानेर, जोधपुर) 3. बिजली सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप – (जयपुर-फुलेरा, बीकानेर-चूरू) 4. राजभाषा शील्ड (जयपुर, अजमेर) 5. सरंक्षा शील्ड (जोधपुर, बीकानेर) 6. दूरसंचार शील्ड (अजमेर, जोधपुर) 7. सूचना प्रौद्योगिकी शील्ड (जयपुर, अजमेर)