jodhpur-bandra train : नौ फेरे बढ़ाए, पूरे सितम्बर में चलेगी

जोधपुर-बान्द्रा ट्रेन का अंतिम फेरा भगत की कोठी से 29 व बान्द्रा से 30 सितम्बर को
जयपुर
। यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने भगत की कोठी -बान्द्रा टर्मिनस (jodhpur-bandra train) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। nwr zone के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 04817, भगत की कोठी -बान्द्रा टर्मिनस (jodhpur-bandra train) द्वि सााप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 से 29 सितम्बत 2019 तक (09 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार व बुधवार को दोहपर 15.00 बजे रवाना होकर प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को सुबह 11.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04818, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 2 सितम्बर से 30 सितम्तर 2019 तक (09 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दोपहर 13.05 बजे रवाना होकर प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 08.20 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

jodhpur-bandra train का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार व बुधवार को भगत की कोठी से दोपहर 3 बजे रवाना होने के बाद लूणी 15.40 बजे, समदड़ी 16.19 बजे, मोकलसर 16.43 बजे, जालौर शाम 17.09 बजे, मोदरान 17.53 बजे, मारवाड़ भीनवाल 18.16 बजे, रानीवाड़ा 18.43 बजे, धनेरा 19.01 बजे, भीलड़ी रात 21.10 बजे, पाटन 22.09 बजे, मेहसाना 23.50 बजे, अहमदाबाद देर रात 1.40 बजे,बड़ोदरा तड़के 4.40 बजे, भरूच 5.25 बजे,सूरत सुबह 6.40 बजे, वापी 8.00 बजे, बोरीवली 11.10 बजे और बान्द्रा टर्मिनस दिन में 11.45 बजे पहंुचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04818 बान्द्रा-भगत की कोठी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दोपहर 13.05 बजे रवाना होकर बोरीवली 13.36 बजे,वापी 15.27 बजे, सूरत शाम 17.02 बजे, भरूच 17.50 बजे, बड़ोदरा 18.57 बजे, अहमदाबाद रात 20.50 बजे, मेहसाणा 22.24 बजे, पाटन मध्य रात्रि 00.59 बजे, भीलड़ी देर रात 2.50 बजे, धनेरा 3.31 बजे, रानीवाड़ा 3.39 बजे, मारवाड़ भीनवाल तड़के 4.26 बजे, मोदरान 4.51 बजे, जालौर 5.23 बजे, मोकलसर 5.49 बजे, समदड़ी सुबह 6.16 बजे, लूणी 6.57 बजे, और भगत की कोठी सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी।