जोधपुर व इलाहाबाद के लिए बान्द्रा टर्मिनस से समर स्पेशल ट्रेन

बीकानेर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए लिए पश्चिम रेलवे की ओर से दो और ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने का फैसला किया गया है। यह गाड़ी बान्द्रा से जोधपुर और इलाहाबाद के लिए चलाई जाएगी। अब तक पश्चिम रेलवे की ओर से 19 समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा चुकी है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर ने बताया कि बान्द्रा टर्मिनस से जोधुपर के भगत की कोठी व इलाहबाद के लिए दो समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) को मिलाकर अब 21 समर स्पेशल ट्रेन हो गई है। गाड़ी संख्या 04818 की बुकिंग 3 अप्रेल से और 0917 की बुकिंग 4 अप्रेल 2019 से शुरू कर दी गई है।

जोधपुर-बान्द्रा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस द्वि साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 3 अप्रेल से 28 अप्रेल तक चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक रविवार व बुधवार को दोपहर 15.00 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और अगले दिन सोमवार व गुरूवार सुबह 11.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 04818 बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 4 अप्रेल से 29 अप्रेल 2019 तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दोपहर 13.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन क्रमशः मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 8.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। ठहराव : बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच,वडोदरा, अहमदाबाद,मेहसाणा,भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मदेरण, मोकलसर, समदड़ी।

बान्द्रा टर्मिनस- इलाहाबाद

गाड़ी संख्या 09017 बान्द्रा टर्मिनस- इलाहाबाद छेवकी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से 26 जून 2019 तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार को मध्यरात्रि 00.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 3.45 बजे इलााहाबाद छेवकी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09018 इलाहाबाद छेवकी-बान्द्रा टर्मिनस समर स्पेशल 11 अप्रेल से 27 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को सुबह 9.00 बजे इलाहबाद छेवकी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार दोपहर दोपहर 13.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ठहराव : बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, नंदूरबार, आमलनेर, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर व शंकरगढ़।