बीकानेर। जम्मू तवी, अमृतसर व आगरा समेत अन्य विभिन्न स्थानों के लिए पश्चिम रेलवे जोन आठ नई समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाएगा। इन आठ समर स्पेशल ट्रेन
(summer special train) के 136 ट्रिप होंगे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रवीन्द्र भाखर ने बताया कि अब तक पश्चिम रेलवे की ओर से 16 समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) घोषित की जा चुकी हैं, जिनसे 344 ट्रिप होने की उम्मीद है।
बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी
गाड़ी संख्या 09021 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रेल से 24 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सुबह 5.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09022 जम्मू तवी-बान्द्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रेल से 26 जून 2019 तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार देर रात 2.30 बहजे जम्मू तवी से रवाना होकर अगले दिन गुरूवार सुबह 10.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, मथुरा, नई दिल्ली, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट।
गांधीधाम-अमृतसर साप्ताहिक समर स्पेशल
गाड़ी सख्या 09453 गांधीधाम-अमृतसर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रेल से 27 मई 2019 तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार शाम को 18.30 बजे गांधीधाम से रवाना होकर बुधवार मध्यरात्रि 00.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09454 अमृतसर-गांधीधाम साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को देर रात 3.00बजे अमृतसर से रवाना होकर अगले दिन गुरूवार सुबह 8.25 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। ठहरावः भचाउ, सामाखैली, संतलपुर, राधनपुर, दियोदर, भीलड़ी, धानेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़, भीनमाल, मुदेरण, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूणी, जोधुपर, गोटन, मेड़तारोड, डेगाना, खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनू, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना, और जालंधर।
उधना-आगरा कैंट साप्ताहिक समर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09051 उधना-आगरा कैंट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रेल से 27 जून तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक गुरूवार शाम 18.20 बजे उधना से रवाना होगी और अगले शुक्रवार सुबह 11.40 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09052 आगरा कैंट-उधना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रेल से 28 जून 2019 तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 13.40 बजे आगरा कैंट से रवाना होकर अगले दिन शनिवार सुबह 7.00 बजे उधना पहुंच जाएगी। ठहरावः सूरत, भडूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना और फतेहपुर।