-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे प्रशासन (Railway) ने जयपुर-तिरूपति स्पेशल (jaipur-tirupati special) के पांच फेरे बढ़ा दिए हैं। यह साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (jaipur-tirupati special) जयपुर के पास ढेहर का बालाजी (Dhehar ke Balaji) स्टेशन से संचालित होती है। जयपुर – तिरूपति स्पेशल (jaipur-tirupati special) के पांच फेरे यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें और बढ़ाया जा सकता है। रेलवे ने ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ं तिरूपति – ढेहर का बालाजी (जयपुर) सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 05 फेरों का विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन -शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09715/09716, -ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ं तिरूपति-ंढेहर का बालाजी (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से 31 दिसम्बर 2022 तक (05 ट्रिप) एवं तिरूपति से 03.जनवरी 2023 तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।