jaipur suvidha train : एक दिन के लिए चलेगी हैदराबाद ट्रेन

जयपुर सुविधा ट्रेन (jaipur suvidha train) चलेगी 3 नवम्बर को
जयपुर।
रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी दीवाली त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर सुविधा ट्रेन (jaipur suvidha train) चलाई जाएगी। यह ट्रेन जयपुर और हैदराबाद के बी चलेगी। जयपुर सुविधा ट्रेन (jaipur suvidha train) का संचालन केवल एक दिन के लिए 3 नवम्बर 2019 को किया जाएगा। उŸार पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 82971, जयपुर-हैदराबाद सुविधा स्पेशल ट्रेन 3 नवम्बर, रविवार को जयपुर से दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को देर रात 02.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी एवं 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी एव ं 02 पाॅवर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें।

jaipur suvidha train time table

यह गाड़ी जयपुर से 3 नवम्बर रविवार को दोपहर 15.00बजे रवाना होने के बाद फुलेरा 1547 बजे, किशनगढ़ 16.28 बजे, अजमेर शाम 17.30 बजे, भीलवाड़ा 19.25 बजे, चित्तोड़गढ़ रात 20.55 बजे, नीमच 22.00 बजे, मंदसौर 22.43 बजे, रतलाम दूसरे दिन सोमवार मध्यरात्रि 00.25 बजे, नागदा 1.30 बजे, उज्जैन 2.30 बजे,भोपाल सुबह 6.25 बजे, ईटारसी 8.15 बजे, खण्डवा 11.40 बजे, बुरहानपुर 12.33 बजे, मलकापुर दोपहर 14.05 बजे, अकोला 15.15 बजे, वाशिम 16.35 बजे, हिंगोली सोमवार शाम 17.25 बजे, बसमत 18.08 बजे, पूर्णा शाम 18.45 बजे, नान्देड़ 19.45 बजे, मुदखेड़ रात 20.33 बजे, धरमाबाद 21.25 बजे, निजामाबाद 22.10 बजे, कामारोड्डी 22.50 बजे, मेडचल 23.40 बजे, सिकंदराबाद मंगलवार देर रात 01.15 बजे और हैदराबाद मंगलवार रात 2.00 बजे पहुंचेगी।
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्‍सप्रेस में बढाया 01 थर्ड एसी डिब्बा
यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्‍सप्रेस में 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या 12720/12719, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक नवम्बर 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतःसिकन्दराबाद, निजामाबाद, पूर्णा , अकोला , भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।