जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से दीवाली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस (02 ट्रिप) व पुणे-जयपुर-पुणे (01 ट्रिप) किराया स्पेशल एक्सप्रेस (Jaipur-pune train) का संचालन जा रहा है। गाडी संख्या 82113/82114, पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल ट्रेन (Jaipur-pune train) 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर 2019 को पुणे से प्रत्येक मंगलवार को शाम 19.50 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 20.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 82114, जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Jaipur-pune train) 30 अक्टूबर ओर 6 नवम्बर 2019 को प्रत्येक बुधवार को जयपुर से रात 21.55 बजे रवाना होकर गुरूवार रात को 21.25 बजे पुणे पहुॅचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 14 द्वितीय स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें। ठहराव: लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, जोरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा।
गाडी संख्या 01455/01456, Jaipur-pune train
गाडी संख्या 01455, पुणे-जयपुर किराया स्पेशल ट्रेन 5 नवम्बर 2019 को पुणे से मंगलवार को शाम 19.50 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 20.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01456, जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 23 अक्टूबर 2019 बुधवार को जयपुर से रात 21.55 बजे रवाना होकर गुरूवार को रात 21.25 बजे पुणे पहुॅचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 थर्ड एसी, 14 द्वितीय स्लीपर, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें। ठहराव: लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, जोरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा।
जयपुर सुविधा ट्रेन चलेगी 3 नवम्बर को
जयपुर और हैदराबाद के बीच सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी। जयपुर सुविधा ट्रेन का संचालन केवल एक दिन के लिए 3 नवम्बर 2019 को किया जाएगा। गाड़ी संख्या 82971, जयपुर-हैदराबाद सुविधा स्पेशल ट्रेन 3 नवम्बर, रविवार को जयपुर से दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को देर रात 02.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी एवं 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी एव 02 पाॅवर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें।