-वाया सूरत, वडोदरा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, अजमेर चलेगी जयपुर-पुणे ट्रेन (jaipur pune train)
-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान रेलगाड़ियों में वेटिंग लिस्ट कम करने के लिए रेलवे जयपुर से पुणे (jaipur pune train) के बीच नई ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन पूर्णतया वातानुकूलित होगी और हर सप्ताह चलेगी। जयपुर-पुणे एक्सप्रेस (jaipur pune train) के कुल 10 फेरे संचालित किए जाएंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 01401 पुणे-जयपुर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रेल 2022 से 14 जून 2022 तक (10 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक मंगलवार मध्य रात 00.30 बजे रवाना होकर रात 23.10 बजे जयपुर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 01402 जयपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (jaipur pune train) 13 अप्रेल 2022 से 15 जून 2022 तक (10 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक बुधवार मध्य रात 00.35 बजे रवाना होकर रात 23.35 बजे पुणे पहुॅचेगी।
ठहराव: लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा।