-ए. शर्मा-(jaipur bureau)
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर स अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (jaipur-hyderabad special) (13 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (jaipur-hyderabad special) ट्रेन के आरम्भिक और अंतिम स्टेशन के अलावा कुल 27 स्टेशनों पर ठहरेगी। इन 27 स्टेशनों के यात्रियों को भी इस स्पेशल ट्रेन का लाभ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 02732, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल (jaipur-hyderabad special) ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितम्बर 2019 तक (13 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को देर रात 02.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। गाडी संख्या 02731, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से 27 सितम्बर 2019 तक (13 ट्रिप) हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 16.20 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 06.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (jaipur-hyderabad special) ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
jaipur-hyderabad special टाइम टेबल
जयपुर से दोपहर 15.00 बजे रवाना होने के बाद यह स्पेशल ट्रेन फुलेरा 15.47 बजे, किशनगढ़ 16.28 बजे, अजमेर 17.30 बजे, अजमेर 17.30 बजे, भीलवाड़ा शाम 19.25 बजे, चितौड़गढ़ रात 20.55 बजे, नीमच 22.00 बजे, मन्दसौर 22.43 बजे, रतलाम मध्यरात्रि 00.25 बजे, नागदा रात 01.30 बजे, उज्जैन 02.30 बजे, भोपाल सुबह 6.15 बजे,ईटारसी 08.15 बजे, खण्डवा 11.40 बजे, बुरहानपुर 12.33 बजे, मलकापुर दोपहर 14.05 बजे, अकोला 15.15 बजे, वाशिम 16.35 बजे, हिंगोली 17.15 बजे, बसमत शाम 18.08 बजे,पूर्णा 18.45 बजे, नान्देड़ 19.45 बजे, मुदखेड़ रात 20.33 बजे, धरमाबाद 21.25 बजे, निजामाबाद 22.10 बजे, कामारेड्डी 22.50 बजे, मेडचल 23.40 बजे और सिकंदराबाद देररात 01.15 बजे व हैदराबाद 02.00 बजे पहुंचेगी। कोच: इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी एवं 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी एवं 02 पाॅवर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें।