जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (nwr zone) की ओर से विभिन्न रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इन दिनों कई ट्रेनों में लम्बी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr zone) प्रशासन की ओर से छह जोड़ा ट्रेनों में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (nwr zone) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और कोच भी बढ़ाए जा सकते हैं।
इन गाड़ियों में बढ़ाए कोच
- गाडी संख्या 22478/22477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 अप्रेल से 30 अप्रेल 2019 तक 1 थर्ड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी,मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 सीटें अधिक उपलब्ध होगी।
- गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 अप्रेल से 30 अप्रेल 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी,मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 सीटें अधिक उपलब्ध होगी।
- गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 1 अप्रेल से 30 अप्रेल 2019 तक 01 एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की
गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगाॅव एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 56 सीट अधिक उपलब्ध होगी। - गाडी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 2 अप्रेल से 30 अप्रेल 2019 तक एवं नान्देड से 4 अप्रेल से 2 मई 2019 तक 01
थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग
के मुख्यतः बठिण्डा, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा केंट, भोपाल, ईटारसी, पूर्णा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी। - गाडी संख्या 14713/14714, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 3 अप्रेल से 24 अप्रेल 2019 तक एवं जम्मूतवी से 4 अप्रेल से 25 अप्रेल 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अबोहर, तापा, बरनाला, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैन्ट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।
- गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 1 अप्रेल से 30 अप्रेल 2019 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इससे अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।