-दोनो स्थानों से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को चलेगी special trains
-जयपुर से सुबह 7.45 बजे और दिल्ली कैट से दोपहर 15 बजे रवाना होगी
-राजेन्द्र एस.–
(Bureau Chief)
नई दिल्ली। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से जयपुर और दिल्ली कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन (special trains) चलाई जा रही है। यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेेगी। गाड़ी संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली कैंट त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (special trains) आगामी 3 से 27 सितम्बर 201़9 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार को जयपुर से सुबह 7.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 13.20 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09732 दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 सितम्बर से 27 सितम्बर 2019 तक दिल्ली कैंट से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को दोपहर 15 बजे special trains रवाना होगी और सेम डे रात 21.20 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। ठहराव: गांधीनगर, जयपुर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और गुड़ गांव। कोच : एक एसी थी्र टायर, चार स्लीपर क्लास, दो साधारण श्रेणी, एक एसी चैयरकार, तीन चैयर कार, दो द्वितीय श्रेणी कम लगेज कोच।
इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 12417/12418 इलाहाबाद-नई दिल्ली-इलाहाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। एलएचबी कोच अपेक्षाकृत ज्यादा सुविधाजनक हैं। इसके साथ ही उत्तर रेलवे ने गाड़ी संख्या 12418 नई दिल्ली-इलाहाबाद प्रयागराज एक्सप्रेस का टंुंडला जंक्शन पर अस्थायी तौर पर शुरू किया गया अस्थायी ठहराव तुरंत प्रभाव से हटालिया है। अर्थात अब यह गाड़ी टुंडला जंक्शन पर नहीं रूकेगी। एलएचबी कोच में एक कैबिन एक्सट्रा होता है अर्थात ज्यादा बर्थ उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को फायदा होगा। पुराने कोच के स्लीपर क्लास में 72 बर्थ है, जबकि एलएचबी कोच में 80बर्थ हैं। इसी प्रकार थर्ड एसी, सैकण्ड एसी और साधाारण को में भी पुराने कोच की तुलना में ज्यादा बर्थें हैं।