-रेल संदेश ब्यूरो-
जबलपुर। आपदा प्रबंधन को उच्च तकनीक से लैस करने और समस्त व्यवस्थाएं चाकचैबंद रखने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (wcr) को ISO–9001:2015 प्रमाण पत्र मिलाहै। आपदा प्रबंधन में मुख्यतः एआरटी (accident relief train ) और एआरएमवी (accident medical van) शामिल है। एआरटी (accident relief train) में उच्च तकनीक के समाहित एवं कुशल रखरखाव के कारण इनको ISO 9001:2015 प्रमाण पत्र मिलने से इनकी विश्वनीयता में बढ़ोत्तरी हुई है। पश्चिम मध्य रेल की सभी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रैन (accident relief train) व एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (accident medical van) दुर्घटना स्थल पर तीव्रगति से पहुँच कर दुर्घटना के दौरान चिकित्सीय उपचार बिना एक क्षण गवाएं तथा प्राथमिक उपचार त्वरित आरंभ कर देते हैं, क्योंकि किसी भी दुर्घटना में प्रथम घंटा अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है।
इस एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन में रेलवे डाॅक्टर की टीम, प्रशिक्षित, पैरामेडिकल स्टाफ क े साथ-साथ आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण, दवाएं, चिकित्सीय सामग्री उपलब्ध रहते हैं, एवं एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में अति प्रशक्षित एवं अनुभवी रेल अधिकारी और कर्मचारियों की टीम तथा सभी रिलीफ एवं रिस्ट्रोरेशन के लिए उपकरण मशीनें तैनात रहती है जो शीघ्र से शीघ्र दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर रेलमार्ग को ठीक कर रेल यातायात को व्यस्थित करती है।
पश्चिम मध्य रेलवे के बेड़े में क्लास-ए में 140 टन की क्रेन सहित 04 एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, क्लास-बी में 03 एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन एवं क्लास-सी में 01 एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन हैं, तथा इसके साथ 06 एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल रिलीफ वैन , 03 सेल्फ प्रोपेल्ड एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट है और सभी को ISO 9001ः2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इन सभी आपदा राहत ट्रेन में जीपीएस ट्रैकर सिस्टम लगा हुआ है। पमरे (wcr) में मुख्यतः एआरटी, एनकेजे, एआरटी,इटारसी एवं एआरटी,कोटा के साथ सभी एआरटी में ड्रोन कैमरा भी लगा हुआ है।