irwo : भारतीय रेल कल्याण संगठन का नया आवास प्रोजेक्ट जगतपुरा में

irwo

-रेल कर्मचारियों को आवास सुविधा ((irwo)) के लिए प्रदर्शनी लगाई

 -रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेल कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने वाले संगठन भारतीय रेल कल्याण संगठन (irwo) ने अपने नए जगतपुरा प्रोजेक्ट के लिए प्रदर्शनी लगाई। यह प्रदर्शनी 24 फरवरी 2022 को उत्तर पश्चिम रेलवे के मालवीय नगर, जयपुर में स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में लगाई गई। प्रदर्शनी में कर्मचारियों का आवास बुकिंग की जानकारी के लिए काफी उत्साह रहा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के आवासों की बुकिंग की जानकारी को लेकर भी पूछताछ की गई। इरवो (irwo)  ने इससे पहले विद्याधर नगर में भी रेल विहार कॉलोनी बनाई थी।

irwo 1

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल विहार फेज-1 और फेज-2 विद्याधर नगर, जयपुर में इरवो (भारतीय रेल कल्याण संगठन) की आवासीय योजना की अपार सफलता और मांग को देखकर संगठन ने जगतपुरा सेक्टर 37, में 9 स्टोरी की आवास योजना लेकर आए हैं। ये आवास रेडी टू मूव पोजिशन में है एवं इसमे 2 बीएचके (1047 वर्गफुट), 3 बीएचके (1644 वर्गफुट), 4 बीएचके (2130 वर्गफुट) के आवास बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। सेवानिवृत रेल कर्मचारी एवं बाहरी व्यक्ति भी इन आवासो की बुकिंग का फायदा ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी इरवो के वेबसाईट www.irwo.net पर उपलब्ध है।