अब रेलवे देगा उधारी में टिकट

बीकानेर। अब आप उधार में भी रेलवे का टिकट बुक करवा सकते हो। इसके लिए आपको ई-पे लेटर के मार्फत उधारी मिलेगी। रेल का टिकट आपको हाथों हाथ मिल जाएगा। हालांकि आपको 14 दिन के अंदर-अंदर उधारी चु्रकानी होगी, अन्यथा ब्याज देना होगा। उधारी की यह सुविधा इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन यानि आईआरसीटीसी (irctc) ने प्रदान की है। यात्रियों को ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिए आईआरसीटीसी (irctc) ने एक सर्विस लांच की है और निजी एजेन्सी ई-पे लेटर के साथ अनुबंध किया है।आईआरसीटीसी की इस योजना में बिना पैसे के भी कन्फर्म टिकट बुकिंग कराया जा सकता है। इसमें टिकट बुकिंग करवाने की सुविधा हाथों हाथ मिलेगी और भुगतान के लिए 14 दिन का समय मिलेगा। लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड अकाउंट होना जरूरी है। इस ऑफर के तहत यूजऱ को आईआरसीटीसी (irctc) अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट भी मिलेगी। ऑनलाइन टिकट उतने ही पैसे का बुक कर पाएंगे, जितना अमाउंट आपकी क्रेडिट लिमिट में बैलेंस होगा। अगर यूजर 14 दिन से पहले टिकट के पैसे की पेमेंट कर देते हैं तो लिमिट बढ़ती जाएगी। 14 दिन के भीतर टिकट का भुगतान नहीं करने पर यूजर को ब्याज देना होगा।

ऐसे करवाएं टिकट बुक

आईआरसीटीसी की वेब साइट पर जाएं, अपना रजिस्टर्ड अकाउंट लॉगइन करें। ट्रेन, श्रेणी, तिथि और यात्रा का अन्य विवरण भरने के बाद भुगतान करने के लिए पेमेंट डिटेल पेज पर जाएं। यहां आपको क्रेडिट-डेबिट कार्ड, बैंकिंग से पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही आपको यहीं पर ई-पे लेटर ऑप्शन भी दिखाई देगा। अब आपको यहां टिकट के पैसों के भुगतान के लिए ई-पे लेटर का ऑप्शन चुनना होगा। इस ऑप्शन को चुनने के बाद एक रुपए का भी पेमेंट नहीं करना है। आपका टिकट बुक हो गया। यह टिकट आपको २४ घंटे के अंदर आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा।