बीकानेर। रेलवे प्रशासन (railway) की ओर से बीकानेर मण्डल के हिसार, बठिण्डा रेलखण्डों के मध्य स्थित जाखोद खेड़ा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (इंजीनियरिंग) कार्य को लेकर बुधवार को मेगा ब्लॉक (rail block) लिया जा रहा है। मेगा ब्लाॅक (rail block) के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिसके चलते गाडियों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। रेल सूत्रों के मुताबिक उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे पर नॉन इण्टर लाकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक (rail block) के कारण यातायात प्रभावित होगा तथा बीकानेर मंडल पर संचालित गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़- डिबरूगढ का रंगिया में 4-6 जुलाई तक दो मिनट का ठहराव रहेगा। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 15909 डिबरूगढ़- लालगढ़ का डिबरूगढ़ नॉर्थ लखीमपुर रंगिया में 7-9 जुलाई को दो मिनट का ठहराव होगा।
रेलवे के निजीकरण की योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी
बीकानेर। रेलवे बोर्ड की ओर से मुनाफेवाली उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण व रेलवे के निजीकरण की योजना के विरोध में एआईआरएफ (airf) के आह्वान पर नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एप्लाइज यूनियन (nwreu) की ओर से मनाए जा रहे विरोध सप्ताह के तहत मंगलवार को बीकानेर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा पर मंडल सहित वर्कशॉप शाखा के साथियों सहित रेल कार्मिकों ने प्रदेश किया तथा मांगो के समर्थन में नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव अनिल व्यास बताया कि किस तरह से वर्तमान सरकार रेल को पूर्ण रूप से निजीकरण की ओर धकेल रही है, निगमीकरण बनाने पर आतुर है, जबकी देश में लाखों युवा बेरोजगार बैठें है, नई भर्तियां नहीं हो रही है। वर्तमान रेल कर्मचारियों पर रेल कार्य का भार अधिक से अधिक डाल उनकी जान जोखिम में डाला जा रहा है साथ सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मौके पर वर्कशॉप के सचिव दिनेश सिंह, केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, डीआरएम ऑफीस लालगढ़ शाखा के शाखा सचिव गणेश वशिष्ठ आदि ने विचार रखते हुए रेल को निजीकरण के हाथों में नही जाने देने के अपने संकल्प को दोहाराया। मनोज के बिस्सा, कैलाश मीणा, नरोत्तम शर्मा, संजीव मलिक, रामहंस मीणा, कैलाश सोलंकी, विजय श्रीमाली, भरत ओझा, लालचंद इणखिया, शशिकांत पडि़हार, मोहम्मद सलीम आदि मौजूद थे।