Prayagraj Train : बीकानेर से प्रयागराज के लिए चौथी ट्रेन की सुविधा

prayagraj train

-श्याम मारू-
बीकानेर। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने प्रयागराज के लिए (Prayagraj to Bikaner) बीकानेर से एक और सीधी रेलगाड़ी (Prayagraj Train) की सुविधा मिल गई है।

इसके साथ ही प्रयागराज के लिए बीकानेर (Bikaner to Prayagraj) से सीधी चार ट्रेन हो गई है। इससे पहले तीन रेलगाड़ियों (Prayagraj Direct Train) की सीधी सुविधा मिल रही थी।

Indian Railway Start Prayagraj to Jaipur Train : प्रयागराज से जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा

रेलवे के द्वारा गाड़ी संख्या 12403-12404 पहले प्रयागराज (Prayagraj to Jaipur) से जयपुर के बीच संचालित की जा रही थी। इसे बीकानेर तक विस्तारित कर दिया गया है।

यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू एवं सप्ताह में तीन दिन वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू के चलेगी।

गाड़ी संख्या 04703, (वाया फतेहपुर शेखावाटी-चूरू) सप्ताह में 04 दिन, प्रत्येक मंगल, बुध, शुक्र व रविवार को तथा गाडी संख्या 04705, (वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर-चूरू) सप्ताह में 03 दिन, प्रत्येक सोम, गुरू व शनिवार को चलेगी।

इस ट्रेन के चलने से झुझुनूं, मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, डीग आदि के लिए भी बीकानेर से सीधी ट्रेन (direct train) की सुविधा मिलने लगेगी। इसके अलावा, जयपुर, अलवर, आगरा, ईटावा, कानपुर और फतेहपुर के लिए भी एक्स्ट्रा की सुविधा मिलेगी।

Indian Railway Start Bikaner to Mathura Train : बीकानेर से मथुरा के लिए ट्रेन 

बीकानेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा, गोवर्धन और वृंदावन दर्शन के लिए जाते हैं। इस ट्रेन के माध्यम से वे बीकानेर से सीधे पहुंच सकते हैं। साथ ही झुझुनूं के लिए बीकानेर (Bikaner to Jhunjhunu) से सीधी कोई ट्रेन नहीं थी। अब झुंझुनूं भी रेलमार्ग से जुड़ जाएगा।

हालांकि प्रयागराज के लिए पहले से ही तीन ट्रेन चल रही है। लेकिन इनमें से कोई भी ट्रेन डेली नहीं है।

गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (Bikaner to Guwahati) प्रत्येक बुधवार को मध्यरात्रि बाद 1.45 बजे बीकानेर से रवाना होती है और उसी रात 21.25 बजे प्रया्रगराज पहुंच जाती है।

गाड़ी संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता (Pratap Express)  प्रताप एक्सप्रेस (Bikaner to Kolkata) प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.40 बजे बीकानेर से रवाना होकर रात 22.05 बजे प्रयागराज पहुंचती है।

इसी प्रकार तीसरी ट्रेन है गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, (Bikaner to Howrah) जो सप्ताह में तीन दिन चलती है।

यह गाड़ी प्रत्येक रविवार, बुधवार व शनिवार को रात 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 15.40 बजे प्रयागराज पहुंचती है।

Tirupati summer special : श्रद्धालुओं के लिए चलेगी दो तिरुपति समर स्पेशल ट्रेन

Tags : Indian Railway , IRCTC,