-पहले भी मिल चुके हैं ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (Energy Award)
-रेल संदेश डेस्क-
सिकंदराबाद। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो/ ऊर्जा मंत्रालय, की ओर से दक्षिण मध्य रेलवे को 3 राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (energy award) प्रदान किए गए हैं। ये पुरस्कार 30वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों (energy award) के अवसर पर वर्ष 2020 के लिए घोषित किए गए हैं।
राज्य मंत्री (आईसी) विद्युत तथा नई रिन्युवेबल ऊर्जा, भारत सरकार आर.के.सिंह ने 11 जनवरी, 2021 सोमवार को नई दिल्ली से वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गजानन माल्या एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, दक्षिण मध्य रेलवे सोमेश कुमार को ये पुरस्कार (energy award) प्रदान किए।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के एक भाग के रूप में, जोन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त पुरस्कार निम्नलिखित हैं -1. डीजल लोको शेड, विजयवाड़ा को उद्योग / रेलवे कारखाना श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ
2. लेखा भवन (दमरे लेखा कार्यालय भवन) को भवन / सरकारी कार्यालयों की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ
3. दक्षिण मध्य रेलवे जोन को परिवहन / क्षेत्रीय रेलवे श्रेणी में सम्मान प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों के अभिनव और प्रभावी कार्यान्वयन के साथ, पिछले 9 वर्षों से लगातार यह जोन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो/ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार से ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्राप्त करता आ रहा है।
दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गजानन माल्या ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर 3 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है और यह जोन के प्रत्येक कर्मचारी द्वारा प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है।
उन्होंने इस उपलब्धि में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, दमरे, विजयवाड़ा व हैदराबाद के मंडल रेल प्रबंधकों एवं अधिकारी, कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।
Tags : Solar, Energy, Indian Railway