frequency : बान्द्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई ट्रेन के फेरे बढ़ाए

frequency

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 02200/02199 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल ट्रेन के फेरों (frequency) को विशेष किराए पर विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के फेरे ((frequency)) बढ़ने अब यात्रियों को ज्यादा दिन मिलेंगे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों के फेरे ((frequency)) बढ़ाए गए हैं।
ट्रेन नंबर 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल जिसे पहले 2 अप्रैल, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 9 अप्रैल से 1 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 7 अप्रैल से 29 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।
यह ट्रेन मौजूदा संरचना, मार्ग और समय पर चलेगी। उक्त ट्रेन विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के सामान्य अनारक्षित डिब्बों के रूप में चलेंगे और इनका किराया सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस किराए के अनुसार लिया जाएगा। ट्रेन संख्या 02200 की बुकिंग 19 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।