-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। हावड़ा और जयनगर के बीच यात्री ट्रेन (passenger train) को एक्सप्रेस ट्रेन (express train) के रूप में परिवर्तित किया गया है। यात्री ट्रेन (passenger train) को एक्सप्रेस ट्रेन में बदलने से रेल भाड़ा तो बढ़ जाएगा, लेकिन स्पीड भी बढ़ जाएगी। गाड़ी संख्या 53041/53042 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा (howrah) पैसेंजर ट्रेन (passenger train) को एक्सप्रेस ट्रेन में बदला है।
अब यह गाड़ी नए नम्बर 13031/13032 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के रूप में अपनी सेवा फिर से शुरू करेगी। इसे अब एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा।
गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 4 अप्रेल 2022 से हावड़ा से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 5 अप्रेल को जयनगर से प्रत्येक मंगलवार को शाम 19.47 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 21.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
बुकिंग: गाड़ी संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस के टिकटों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से 02 अप्रेल .2022 को और से उपलब्ध होगी।