Howrah Express : हावड़ा एक्सप्रेस अब ठहरेगी सासाराम स्टेशन पर भी

Howrah Express

हावड़ा एक्सप्रेस (Howrah Express) का ठहराव केवल छह महीने के लिए

—रेल संदेश डेस्क—
बीकानेर। बीकानेर-हावडा साप्ताहिक एक्सप्रेस (Bikaner-Howrah Weekly Express) अब सासाराम स्टेशन (Howrah Express stops at Sasaram) पर भी रुकेगी। रेलयात्रियों की बेहद मांग पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यह सुविधा शुरू की है।

बीकानेर—हावड़ा एक्सप्रेस (Bikaner-Howrah Express)आगामी 20 जून से सासाराम (Sasaram Station)स्टेशन पर ठहरेगी।

यात्रियों को  फायदा

उत्तर पश्चिम रेलवे (Northern Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इससे सासाराम और आसपास के कस्बों के यात्रियों को काफी फायदा होगा।

इस रेलगाड़ी का यह ठहराव छः माह के लिए (Howrah Express stoppage sanctioned at sasaram) दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा के पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है।

Howrah Express. 01

 दो मिनट का ठहराव

गाडी संख्या 12371, हावडा—बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Howrah-Bikaner Express)20 जून 2022 से सासाराम स्टेशन पर दोपहर 15.56 बजे आगमन एवं 15.58 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 12372, बीकानेर—हावडा साप्ताहिक एक्सप्रेस (Bikaner-Howrah Express भी 20 जून2022 से सासाराम स्टेशन पर सुबह 07.28 बजे आगमन एवं 07.30 बजे प्रस्थान करेगी।

समन्वित प्रयासों से एनडब्ल्यूआर जोन में रेल दुर्घटनाओं में आई कमी

Tags : Howrah express, Bikaner-Howrah Express,Howrah Express stoppage senctioned at sasaram, Indian Railways