Howrah-Barmer express : हावडा-बाडमेर एक्सप्रेस अब चलेगी सप्ताह में दो दिन

Howrah-Barmer express

Howrah-Barmer express -25 जनवरी से साप्ताहिक के स्थान पर अब द्वि-साप्ताहिक

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। जनता की बेहद मांग पर भारतीय रेलवे (indian railway) ने हावड़ा से बाड़मेर के बीच चलने वाली रेलगाड़ी (Howrah-Barmer express) को सप्ताह में एक दिन के स्थान पर सप्ताह में दो दिन चलाने का फैसला किया है। इस आदेश के बाद अब गाडी संख्या 12323/12324 हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस (Howrah-Barmer express) के फेरो में वृद्धि कर साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक किया रहा जा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर एक्सप्रेस 25 जनवरी .2022 से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी।, यह रेलगाड़ी हावडा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित की जायेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12324, बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस 29 जनवरी 2022 से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी, यह रेलगाड़ी बाडमेर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को संचालित की जायेगी। इन रेलगाड़ियों का संचालन समय एवं ठहराव पूवर्वत् रहेगें।