बीकानेर। होली पर्व पर रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर और बान्द्रा टर्मिनस तथा जयपुर व पुणे के बीच होली स्पेशल ट्रेन (holi speial train) चलाई जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यह होली स्पेशल ट्रेन (holi speial train) जयपुर से बान्द्रा के लिए 23 मार्च को और पुणे के लिए 24 मार्च 2019 को रवाना होगी। शर्मा ने बताया कि जयपुर से बान्द्रा, बान्द्रा से जयपुर और जयपुर से पुणे व पुणे से जयपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का एक-एक ही ट्रिप होगा।
जयपुर- बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर
गाडी संख्या 09723, जयपुर- बान्द्रा टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन (holi speial train) 23 मार्च 2019 शनिवार को जयपुर सेे शाम 19.00 बजे रवाना होकर रविवार को दोपहर 13.45 बजेे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस 24 मार्च रविवार को बान्द्रा टर्मिनस सेे दोपहर 15.25 बजे रवाना होकर सोमवार को दिन में 12.20 बजेे जयपुर पहुंचेगी।
ठहरावः दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, रतलाम, गोदरा,बड़ोदरा, भड़ूच, सूरत, बलसाड़, वापी, बोरीवली।
कोचः इस होली स्पेशल ट्रेन में 03 थर्ड एसी, 10 द्वितीय स्लीपर, 03 साधारण श्रेणी, 02 कुर्सीयान एव ं 02 पाॅवरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगे ं।
जयपुर-पुणे- जयपुर
गाडी संख्या 09729, जयपुर-पुणे एक्सप्रेस होली स्पेशल ट्रेन (holi speial train) 24 मार्च रविवार को जयपुर से रात 23.00 बजे रवाना होकर सोमवार को रात 22.10 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09730, पुणे-जयपुर एक्सप्रेस 26 मार्च मंगलवार को पुणे से मध्य रात्रि 00.25 बजे रवाना होकर बुधवार 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
ठहरावः दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मण्डी, नागदा, रतलाम, गोदरा,बड़ोदरा, भड़ूच, सूरत, बलसाड़, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनोवाला।
कोचः इस होली स्पेशल ट्रेन में 03 थर्ड एसी, 08 द्वितीय स्लीपर, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 पाॅवरकार डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बें होगें।