-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। मध्य रेलवे ने होली के अवसर पर एक होली स्पेशल ट्रेन (holi special trains) शुरू करने का फैसला किया है। यह होली स्पेशल ट्रेन (holi special trains) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कर्नाटक के थोकुर स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01017 होली स्पेशल ट्रेन (holi special trains) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 मार्च .2022 को दोपहर 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07.10 बजे थोकुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01018 होली स्पेशल ट्रेन 18 मार्च .2022 को थोकुर से अपरान्ह 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 05.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, कुमता, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की, सुरथकल। कोच:एक फर्स्ट एसी, तीन सैकण्ड एसी, 15 थर्ड एसी।