-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। होली के अवसर पर यात्रियों को राहत दिलाने के उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन 9 जोड़ी अर्थाात 18 होली स्पेशल ट्रेन (holi special trains) चला रहा है। होली स्पेशल ट्रेन (holi special trains) संचालन के लिए पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी। होली के अवसर पर चलने वाली होली स्पेशल रेलगाड़ियों में बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली, श्रीगंगानगर- वाराणसी- श्रीगंगानगर, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर, जयपुर- नरवाना-जयपुर एवं सिरसा-रींगस-सिरसा स्पेशल शामिल है। इससे होली के पावन पर्व पर घर जाने वाले लोगों को स्पेशल ट्रेनों (holi special trains) की सुविधा मिल जाएगी।
-गाडी संख्या 09037/09038, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर होली स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 18 मार्च एवं 25 मार्च .22 को तथा बाड़मेर से 19 मार्च एवं 26 मार्च 2022 को संचालित होगी।
–गाडी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर होली स्पेशल ट्रेन जयपुर से 01 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक (प्रत्येक मंगल, गुरू, शुक्र, शनि, रवि) तथा सादुलपुर से 02 मार्च 2022 से 01 जून 2022 तक (प्रत्येक सोम, बुध, शुक्र, शनि, रवि) संचालित होगी।
गाडी संख्या 09039/09040, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-बोरीवली होली स्पेशल ट्रेन मुम्बई सैन्ट्रल से 16 मार्च 2022 को तथा जयपुर से 17 मार्च 2022 को संचालित होगी।
-गाडी संख्या 04530/04529, श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर होली स्पेशल ट्रेन श्रीगंगानगर से 13 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक (प्रत्येक रवि, बुध) तथा वाराणसी से 14 मार्च 2022 से 21 मार्च 2022 तक (प्रत्येक सोम, गुरू) को संचालित होगी।
-गाडी संख्या 09035/09036, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली होली स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16 मार्च 2022 को तथा बीकानेर से 17 मार्च 2022 को संचालित होगी।
-गाडी संख्या 09621/09622, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 20 मार्च 2022 एवं 27 मार्च 2022 को तथा अजमेर से 21 मार्च 2022 एवं 28 मार्च 2022 को संचालित होगी।
-गाडी संख्या 07115/07116, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद होली स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 18 मार्च 2022 एवं 25 मार्च 2022 को तथा जयपुर से 20 मार्च 2022 एवं 27 मार्च 2022 को संचालित होगी।
-गाडी संख्या 09711/09712, जयपुर-नरवाना-जयपुर होली स्पेशल ट्रेन 14 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक संचालित होगी।
-गाडी संख्या 04791/04792, सिरसा-रींगस-सिरसा होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक संचालित होगी।