मुम्बई। होली के अवसर पर छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे की ओर से 14 होली स्पेशल ट्रेन (holi spicial train) विशेष शुल्क पर चलाई जा रही है। ये होली स्पेशल ट्रेन (holi spicial train) मुंबई-पटना/ वारानसी / मंडुआडीहय पनवेल-सावंतवाड़ी रोड और पुणे-सावंतवाड़ी रोड के बीच चलेंगी । मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील उदासी के अनुसार इन होली स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार रहेगाः-
1) सीएसटी, मुम्बई -वाराणसी स्पेशल
गाड़ी संख्या 01067 होली स्पेशल ट्रेन 19 मार्च 2019 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सीएसटी से 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02068 होली स्पेशल ट्रेन 20 र्मा 2019 को दोपहर 13.55 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 16.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सीएसटी पहुंचेगी।
ठहरावः दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छियोंकी।
कोचः 8 शयनयान, 2 तृतीय वातानुकूलित, 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी
2) सीएसटी, मुम्बई – पटना सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 02053 सुपरफास्ट स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 मार्च 2019 को दोपहर 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 8.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02054 सुपरफास्ट स्पेशल 23 मार्च 2019 को रात 23.35 बजे पटना से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सीएसटी पहुंचेगी।
ठहरावः दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छियोंकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर।
कोचः 8 शयनयान, 2 तृतीय वातानुकूलित, 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी
3) सीएसटी, मुम्बई – मंडुआडीह एसी होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01085 एसी स्पेशल 20 मार्च 2019 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सीएसटी से मध्य रात्रि 00.20बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 04.45 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02088 सुपरफास्ट एसी स्पेशल 21 मार्च 2019 को मंडुआडीह से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
ठहरावः दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर
कोचः 13 तृतीय वातानुकूलित
4) पनवेल-सावंतवाड़ी रोड होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01416 स्पेशल 21 मार्च और 22 मार्च 2019 को पनवेल से सुबह 08.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 20.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01415 स्पेशल दिनांक 20 मार्च और 21 मार्च 2019 को सावंतवाड़ी रोड से रात 20.30बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.20 बजे पनवेल पहुंचेगी।
ठहरावः रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल।
कोचः 11 सेकंड सीटिंग, 2 एसी चेयर कार।
5) पुणे-सावंतवाड़ी रोड होली स्पेशल
गाड़ी संख्या 01417 स्पेशल 20 मार्च और 24 मार्च 2019 को पुणे से तड़के 04.55 बजे प्रस्थान कर सेम डे रात 20.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01418 स्पेशल 22 मार्च और 24 मार्च 2019 को सावंतवाड़ी रोड से रात 20.30बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 12.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहरावः लोणावला, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल।
कोचः 11 सेकंड सीटिंग, 2 एसी चेयर कार।