holi special train : इन शहरों के बीच चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन

holi special train

-अहमदाबाद-दानापुर व मडगांव-गोरखपुर स्पेशल (holi special train) 

-रेल संदेश डेस्क-
अहमदाबाद। होली के त्योहार के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को कम करने के लिए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन (holi special train) चला रहा है। रेलवे ने अहमदाबाद और दानापुर के बीच और मडगांव से गोरखपुर होते हुए वसई रोड के बीच होली स्पेशल ट्रेन (holi special train) चलाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार होली स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

गाड़ी संख्या 09417/ 09418 अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल (2 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल सोमवार, 14 मार्च, 2022 को अहमदाबाद से सुबह 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात्रि को 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल मंगलवार, 15 मार्च, 2022 को दानापुर से रात्रि 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ठहरावः नदियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा। कोच: एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच।

गाड़ी संख्या 05030 मडगांव-गोरखपुर स्पेशल (1 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 05030 मडगांव-गोरखपुर स्पेशल शुक्रवार, 11 मार्च, 2022 को मडगांव से रात 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार, 13 मार्च, 2022 को 18.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ठहरावः करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कंकावली, रत्नागिरी, चिपलून, रोहा, पनवेल, वसई रोड, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच जं., वडोदरा जं., रतलाम जं., रामगंज मंडी, कोटा जं., सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा किला, टूंडला जं., कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग जं., बाराबंकी जं., गोंडा जं., मनकापुर जं. और बस्ती स्टेशन। कोचः एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच।
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 22138/37 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस अब त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। यह ट्रेन आगामी 11 अप्रेल से अहमदाबाद से गुरुवार, रविवार और सोमवार को चलेगी और यह ट्रेन नागपुर से 10 अप्रेल से बुधवार, शनिवार और रविवार को रवाना होगी। इसके ठहराव व समय सारण पूर्व के अनुसार रहेंगे।