बीकानेर। जाट समाज में जाखड़ (jakhar) गौत्र के कुलदेवता श्री माँ पिथल मां और गौ रक्षक श्री वीर बिग्गा जी महाराज के धाम पर 11 मार्च को होली धमाल कार्यक्रम रखा गया। एक ही दिन में दो स्थानों पर होली धमाल का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शीश देवली गढ़ रीड़ी धाम पर कार्यक्रम पहले हुआ और वहां से 15 किलोमीटर दूर धड़ देवली श्री बिग्गा धाम पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक श्रीवीर बिग्गाजी सेवा समिति बीकानेर के संचालक सहीराम जाखड़ (jakhar) ने बताया कि इसमें जाखड़ समाज के लोगों ने फूलों व गुलाल से पहले कुलदेवता को होली खिलाई। इसके बाद सभी ने एकदूसरे को गुलाल लगाई और होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर होली की धमाल और भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जाट समाज में जाखड़ गौत्र के लोग शामिल हुए। सहीराम जाखड़ ने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य इसके माध्यम से जाखड़ समाज को रीड़ी व बिग्गा धाम में कुलदेवता से सम्बंधित जानकारी देना है। लोगों को बताना है कि रीड़ी और बिग्गा धाम में कुलदेवताओं के मंदिर हैं। ऐसे आयोजन लगातार किए जाते रहेंगे। उन्होंने समाज के सभी लोगों की भागीदारी पर आभार व्यक्त किया है।