train timings : हरिद्वार व तिरुच्चिरापल्ली ट्रेन का समय बदला

train timings

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे ने ऋषिकेष-बाडमेर-ऋषिकेष त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी के ऋषिकेष-बठिण्डा-ऋषिकेष स्टेशनों के मध्य तुरन्त प्रभाव से संचालन समय (train timings) में परिवर्तन कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शषि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04887/04888, ऋषिकेष-बाडमेर-ऋषिकेष त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी के ऋषिकेष-बठिण्डा-ऋषिकेष स्टेषनों के मध्य तुरन्त प्रभाव से संचालन समय (train timings)  में परिवर्तन किया जा रहा है। इस परिवर्तित समय की समय सारणी भी जारी कर दी गई है। बठिण्डा-बाडमेर-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य समय (train timings) व ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
श्रीगंगानगर- तिरूच्चिरापल्ली हमसफर के कुछ स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर स्पेशल रेलगाड़ी के मार्ग के कुछ स्टेशनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 02497, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्ली हमसफर स्पेशल रेलगाड़ी 5 जुलाई 2021 से आगामी आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 22.10 बजे तिरूच्चिरापल्ली पह ुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02498, तिरूच्चिरापल्ली-श्रीगंगानगर हमसफर स्पेशल रेलगाड़ी 09 जुलाई 21 से आगामी आदेशों तक तिरूच्चिरापल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को तड़के 04.45 बजे रवाना होकर रविवार को अपरान्ह 12.20 बजे श्रीगंगानगर पह ुॅचेगी। गाडी संख्या 02497/02498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिरापल्ली- श्रीगंगानगर हमसफर स्पेशल रेलगाड़ी के बेलगावी से बंगारपेट स्टेशनों के मध्य समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।