मालगाड़ी दुर्घटना (goods train accident) में कोई हताहत नहीं
-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। जामगाँव स्टेशन में दो मालगाड़ियों के पीछे से टकराने (goods train accident) से यातायात प्रभावित हो गया। मालगाड़ियों की र्दुघटना (goods train accident) में लगभग 18 वैगन बेपटरी हुई है। इस एक्सीडेंट से अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित है।
रेलवे को सूचना मिलते ही राहत कार्य के लिए ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से दुर्घटना राहत गाडियाँ घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। अभी तक किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
रद्द होने वाली गाडियां(cancel train)
1)गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी।
2)गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।
रास्ते में समाप्त होने वाली गाडियाँ
1)गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी।
2 ) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी।
3)गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन में समाप्त होगी।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियाँ
1) आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
2)आज गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी।
3)आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी।
4)आज गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
5)आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।
6)आज गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।