goods loading : रेल से करें ऊन का लदान, बीकानेर डीआरएम की व्यापारियों से चर्चा

goods loading

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। भारतीय रेल माल परिवहन (goods loading) के लिए व्यापारियों के द्वार तक पहुंच रहा है। बीकानेर में ऊन का उत्पादन बहुतायत में है। ऊन का रेलवे की मालगाड़ियों में लदान (goods loading)  के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बीकानेर के मण्डल रेल प्रबंधक (drm) राजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को ऊन व्यापारियों से मुलाकात की। डीआरएम ने व्यापारियों को रेलवे की ओर से बेहतर सेवा देने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने ऊन के लदान (goods loading)  और अन्य बातों को लेकर डीआरएम से चर्चा की, जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं के उचित निराकरण करने पर सहमति जताई। डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने खारा इंडस्ट्रियल एरिया में अरोड़ा टेक्सटाइल्स म़ें वूलन यार्न फैक्ट्री की कार्यप्रणाली देखी। इसके पश्चात वूलन यार्न (ऊन) व्यापारियों के साथ उन्होंने बैठक की। व्यापारियों ने बताया कि अभी तक वे ट्रकों से अपना माल भेजते रहे हैं। उनका माल भदोही, पानीपत, बीजापुर, एर्नाकुलम इत्यादि जगहों पर जाता है। जिसमें लगभग 80 प्रतिशत माल भदोही भेजा जाता है। चर्चा में पार्टियों द्वारा रेलवे गुड्स से माल भेजने पर सहमति हुई है। इस संबंध में दूसरी मीटिंग शीघ्र ही बीकानेर मंडल कार्यालय में रखी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए..के.रैना एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जय प्रकाश भी मौजूद थे।