जबलपुर। मध्यप्रदेश में सागर जिले में मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास कोयले से लदी मालगाड़ी का एक डिब्बे पटरी से उतरने से रेल बाधित हुआ यातायात पुनः बहाल कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था तथा कुछ ट्रेन का रूट बदला गया था। जबलपुर रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) मनोज कुमार ने बताया कि मालगाड़ी का डिब्बा बुधवार सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर पटरी से उतर गया था। इससे अपलाइन का रेल यातायात बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि डाऊन लाइन चालू होने से ट्रेनों को फिलहाल डाउन लाइन से निकाला जा रहा है। डीआरएम ने कहा कि इस वजह से दमोह-बीना और बीना-दमोह पैसेंजर ट्रेन संख्या 51885, 51886 रद्द कर दी गई जबकि बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस 18236 और भोपाल-बिलासपुर 18235 को क्रमशरू मझगंवा फाटक और बीना स्टेशन पर आगे की यात्रा के लिए रद्द किया गया है।
रेल से कटकर युवक की मौत
जैतसर। स्थानीय थाना क्षेत्र केे अन्तर्गत बुगिया रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार को सुबह करीब 9 बजे सूरतगढ से श्रीगंगानगर जाने वाली सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद रेलगाड़ी काफी देर के लिए वहीं रूकी रही। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यहां मोर्चरी में रखवाया तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई रविन्द्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुभाष रामदासिया पुत्र कश्मीरीलाल (35 )निवासी बुगिया के रूप मे हुई। घटना स्थल बुगिया गांव से कुछ दूरी की है। सुबह करीब 9 बजे सुभाष अपने घर से निकला और सूरतगढ से श्रीगंगानगर जा रही सवारी गाड़ी के आगे आ गया। मृतक जैतसर मे कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। आत्म हत्या के कारणों का हाल फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार मृतक कई दिनो से मानसिक रूप से परेशान रहता था।