पांच जोड़ा gogameri specialचलेगी
बीकानेर। गोगामेड़ी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे गोगामेड़ी स्पेशल ट्रेन (gogameri special)चलाएगा। यात्री सुविधा के लिए 15 अगस्त से 14 सितम्बर तक पांच जोड़ी गोगामेड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों (gogameri special) का संचालन किया जाएगा।
ये रहेगा कार्यक्रम
रेल प्रशासन के मुताबिक गाडी संख्या 04785 रेवाड़ी-गोगामेड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन रेवाड़ी से 6.20 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर 8.45 बजे पहुंचेगी। यहां से 9.15 बजे प्रस्थान करते हुए 11 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04786 गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल गोगामेड़ी से 11.30 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर दोपहर 13 बजे आगमन एवं 13.30 बजे प्रस्थान करते हुए शाम16.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
जबकि गाडी संख्या 04787 रेवाड़ी-गोगामेड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन रेवाड़ी से 17 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर आगमन 20 बजे एवं 20.30 बजे प्रस्थामन करते हुए 22 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04788 गोगामेड़ी-रेवाड़ी एक्सपप्रेस मेला स्पेशल गोगामेड़ी से 22.30 बजे रवाना होकर सादुलपुर स्टेशन पर आगमन 00.15 बजे एवं 00.40 बजे प्रस्थान करते हुए 03.15 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04789 सादुलपुर- रेवाड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन सादुलपुर से 22.35 बजे रवाना होकर 00.45 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। गाडी संख्या 04790 रेवाड़ी -सादुलपुर एक्साप्रेस मेला स्पेशल रेवाड़ी से 02.05 बजे रवाना होकर 04.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
गाडी संख्या 04791 रेवाड़ी-सादुलपुर एक्सप्रेस मेला स्पेशल प्रतिदिन रेवाड़ी से 22.55 बजे रवाना होकर 01.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04792 सादुलपुर-रेवाड़ी एक्साप्रेस मेला स्पेशल सादुलपुर से 01.40 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 54315 रेवाड़ी- हिसार सवारी गाड़ी जो सादुलपुर 23.37 बजे पहुँचेगी, यही रैक गाडी संख्या 04793 सादुलपुर- गोगामेड़ी एक्सप्रेस मेला स्पेशल बनकर प्रतिदिन सादुलपुर से 00.20 बजे रवाना होकर 02.00 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी।