-उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (GM NWR) ने किया वार्षिक निरीक्षण
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। पूरे जोन में इससे सम्बंधित कार्य जोरशोर से चल रहा है। यह बात जोन के महाप्रबंधक (GM NWR) विजय शर्मा ने यहां प्रेसवार्ता में कही। शर्मा यहां वार्षिक निरीक्षण के लिए आए थे। महाप्रबंधक शर्मा ने यहां विभिन्न रेल यूनियनों के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों से भी मुलाकात की। एनडब्ल्यूआर महाप्रबंधक शर्मा ने आज सुबह सूरतगढ़ से निरीक्षण आरम्भ किया था और विन्डो ट्रेल निरीक्षण करते हुए शाम साढ़े पांच बजे बीकानेर पहुंचे। उन्होंने रास्ते में निर्माणाधीन कार्य, विद्युतिकरण की प्रगति, रेलवे फाटक, और स्टेशनों की हालत देखी। रास्ते में कई जगह उन्हें (GM NWR) लोगों ने ज्ञापन भी दिए।
बीकानेर स्टेशन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में शर्मा ने बताया कि रेलवे ढांचागत विकास कार्य तेजी से कर रहा है। इसमें पटरियों का दोहरीकरण, विद्युतिकरण और यार्ड नवीनीकरण के कार्य शामिल है।
लालगढ़ स्थित रेलवे वर्कशॉप को इलेक्ट्रिक लोको शैड बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात सही हे कि पूरा विद्युतिकरण होने के बाद लोको की मैंटीनेस की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। बीकानेर में मेमू गाड़ियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इनका भी रखरखाव जरूरी है, इसके लिए बड़े परिसर की आवश्यकता पड़ेगी। क्या मेमू के लिए लालगढ़ वर्कशॉप का इस्तेमाल किया जा सकता है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में पूरी तरह कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पुष्कर-मेड़तारोड के बीच लगभग 55-60 किलोमीटर दूरी को जोड़ने का काम काफी समय से लम्बित है, इस पर उन्होंने कहा कि कुछ भूमि का मामला है, जिसे राज्य सरकार से मिलबैठकर सुलझाया जाएगा। सीनियर सिटीजन समेत अनेक श्रेणियों में रियायती टिकट की सुविधा काफी समय से बंद है, इन्हें पुनः आरम्भ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड से जैसे ही आदेश मिलेंगे, उन्हें पुनः शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार ब्लैंक पेपर टिकट की सुविधा भी बोर्ड के आदेश के बाद ही फिर से बनानी आरम्भ की जाएगी।
जिला उद्योग संघ ने स्वागत कर मांगी ये गाड़ियां
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, विनोद गोयल, वीरेंद्र किराड़ू, मनीष तापड़िया, भगवती प्रसाद पारीक, जयदेव शर्मा ने महाप्रबंधक विजय शर्मा का बुके भेंटकर, शॉल ओढ़ाकर तथा अभिनंदन पत्र का वाचन कर स्वागत किया। संघ ने गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस को शीघ्र चलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया िकइस गाड़ी के बीकानेर तक विस्तारित किये जाने का आदेश हो चुका है लेकिन इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है। इसके अलावा बीकानेर से अमृतसर के लिए बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ भी रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत है। यह गाड़ी भी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। उद्योग संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रातः 4 से 5 बजे के बीच चलवाई जाए ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके। ज्ञापन में बीकानेर-हावड़ा के मध्य गाड़ी संख्या 22308 को प्रतिदिन चलाने, बीकानेर में रेलवे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो (ड्राईपोर्ट) बनवाने की अनुसंशा करने, बीकानेर के प्लेटफोर्म नंबर 1 व 6 पर लिफ्ट लगवाने की मांग की गई। साथ ही बीकानेर व लालगढ़ में नई वाशिंग लाइन का निर्माण करवाने की भी मांग की, क्योंकि बीकानेर / लालगढ़ में काफी गाड़ियों का आवागमन बना रहता है जिसमें लंबी दूरी की गाड़ियों के रखरखाव हेतु वाशिंग लाइन की महत्ती आवश्यकता है।
यूनियनों ने रखी कर्मचारियों की मांगें
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास, ऑल इण्डिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन ने मण्डल सचिव मोहन लाल बुनकर, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने मण्डल मंत्री मोहम्मद अंसार के नेतृत्व में शर्मा का स्वागत किया। यूनियनों ने कर्मचारियों से सम्बंधित विभिन्न मांगों को रखा। महाप्रबंधक शर्मा ने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।