GM eastern railway : सियालदाह अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं

GM eastern railway

 पूर्वी रेलवे के जीएम (GM eastern railway) ने किया नए संयत्र का उद्घाटन

-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (GM eastern railway) अरुण अरोड़ा ने सियालदाह की अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेटर का उद्घाटन किया। यह ऑक्सीजन जेनरेटर 433 लीटर/मिनट या 26 क्यूबिक मीटर/घंटा की दर से हवा से ऑक्सीजन उत्पन्न करेगा। महाप्रबंधक ने पूर्वी रेलवे (GM eastern railway) जोन क्षेत्र में वर्तमान में ऑक्सीजन जेनरेशन की ताजा रिपोर्ट ली।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. आर. भट्टाचार्य, सियालदाह के मंडल रेल प्रबंधक एस.पी. सिंह, और चिकित्सा निदेशक डॉ. एस. के. रक्षित आदि महाप्रबंधक (GM eastern railway) अरुण अरोड़ा के साथ थे।

यह संयंत्र 6 किलोलीटर और 13 किलोलीटर के वर्तमान लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक के साथ एकीकृत अस्पताल की मौजूदा ऑक्सीजन पाइपलाइन आपूर्ति से जुड़ा होगा, जो कुल 525 बिस्तरों में से 85 प्रतिशत को मेडिकल ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

गैस पाइपलाइन और अस्पताल में 126 क्रिटिकल केयर बेड के लिए भी विशेष रूप से सहायक होगा, जिसमें समर्पित स्तर 3 आईसीयू क्रिटिकल केयर बेड भी शामिल हैं।