fun zone: रेलवे स्टेशनों पर इंतजार बोरिंग नहीं मजेदार

-विशाखापट्टनम स्टेशन पर देश का पहला फन जोन
-बच्चों के साथ बड़ों के भी मजे
-एस. अय्यर-
(Bureau Chief)
विशाखापट्टनम। कल्पना कीजिए कि आप रेलवे स्टेशन गए और वहां जाने के बाद पता चला कि ट्रेन लेट है। इंतजार करना पड़ेगा। आपका मूड खराब हो जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे स्टेशनों पर फन जोन (fun zone) बनाए जा रहे हैं। इन फन जोन (fun zone) पर बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के कई गेम होंगे। अब रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना बोरिंग नहीं बल्कि मजेदार होगा। यह अच्छी शुरूआत हुई है विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर। देश का यह पहला रेलवे स्टेशन होगा, जहां फन जोन (fun zone) स्थापित किया गया है। इस फन जोन में बच्चों के लिए अलगॉ-अलग गेम्स मौजूद होंगे। रेलवे के इस कदम से जहां एक तरफ बच्चों को मस्ती करने का मौका तो मिलेगा। साथ ही अब उनके पेरेंट्स को भी ट्रेन के लिए वेटिंग करने में अब बोरियत महसूस नहीं होगी।

प्लेटफार्म संख्या एक पर fun zone

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर देश का पहला गेमिंग जोन बना है। विशाखापटनम रेलवे स्टेशन देश के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशनों में शुमार होता है। यह गेमिंग जोन वाल्टर डिविजन की पहल से बना है। इस गेमिंग जोन की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यहां बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी कई फन एक्टिविटीज हैं। फन जोन में बच्चे तमाम तरह के कंप्यूटर गेम खेल सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इस फन जोन में केवल बच्चों के मनोरंजन के साधन हैं, बड़े लोगों के लिए तमाम चीजें मुहैया कराई गई हैं। भारतीय रेलवे विशाखापट्टनम पर यह प्रयोग कर फीड बैक लेगा। इसके सकारात्मक परिणाम आए तो इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको ट्रेन के इंतजार के साथ-साथ मनोरंजन भी होगा। यह उन यात्रियों के लिए भी फायदे का सौदा होगा जिन्हें एक स्टेशन से यात्रा समाप्त कर दूसरी ट्रेन पकड़नी होती है।