चौथी रेल लाइन (Fourth Rail Line) से परिचालन व समयबद्धता, 20 ट्रेनें कैंसिल
-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। बिलासपुर मण्डल क्षेत्र में चौथी रेल लाइन (Fourth Rail Line) बिछाने का काम शुरू हो रहा है। रेलवे प्रशासन ढांचागत विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर व लटिया स्टेशनों में चौथी लाइन (Fourth Rail Line) डाली जा रही है। इसकी कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य जयरामनगर स्टेशन में 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक तथा लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। चौथी लाइन का कार्य पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व परिचालन में गतिशीलता आएगी।
-रदद होने वाली रेलगाड़ियां-
-11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-12 नवम्बर 2022 को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-15 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-11 नवम्बर 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-13 नवम्बर 2022 को सीएसएमटी से छूटने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्दरहेगी ।
-14 नवम्बर 2022 को नांदेड से छूटने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्दरहेगी ।
-16 नवम्बर 2022 को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्दरहेगी ।
-11 नवम्बर 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-13 नवम्बर 2022 को पटना से छूटने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-11 एवं 12 नवम्बर 2022 को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-13 एवं 14 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-11 से 16 नवम्बर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्दरहेगी ।
-12 से 17 नवम्बर 2022 तक झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
-11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशलरद्द रहेगी ।
-11 से 16 नवम्बर 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
-12 से 17 नवम्बर 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी