-आग लगने की जानकारी देगा अलार्म सिस्टम (fire alarm system at railway)
-रेल संदेश डेस्क-
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने जोन के 231 रेलवे स्टेशनों पर फायर अलार्म सिस्टम (fire alarm system at railway) लगाए हैं। इससे रेल संचालन सुरक्षित होगा। कोटा मण्डल के सभी रेलवे स्टेशनों पर फायर अलार्म सिस्टम (fire alarm system at railway) स्थापित कर दिए गए हैं। इससे आग लगने की जानकारी पहले मिल सकेगी।
पश्चिम मध्य रेल ने तीव्र गति से कार्य करते हुए 29 मार्च 2022 तक जबलपुर मण्डल के 65, भोपाल मण्डल के 74 एवं कोटा मण्डल के 92 रेलवे स्टेशनों पर फायर अलार्म सिस्टम का प्रावधान है। जहाँ कोटा मण्डल के अंतर्गत सभी 92 रेलवे स्टेशनों पर फायर अलार्म सिस्टम लगाकर उपलब्धि हासिल की है।
स्टेशन के संचालन का ब्रेन जो कि रिले रूम कहलाता है, जिसे सुरक्षित रखना अति आवश्यक होता है। अर्थात स्टेशनों के संचालन की सम्पूर्ण गतिविधियों के सुरक्षित निष्पादन हेतु इस फायर अलार्म सिस्टम को मुख्यतः रिले रुम में लगाया जाता है तथा इसका डिसप्ले बोर्ड, स्टेशन मास्टर के रूम में लगा रहता है।
ये हैं फायर अलार्म सिस्टम (fire alarm system at railway) की विशेषताएं
1) गर्मियों में 58 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान एवं तापमान की वृद्धि दर (6 डिग्री सेल्सियस से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच) का पता लगाने के लिए लीनियर हीट सेंसिंग केबल्स का उपयोग करना।
2) फ़ोटो इलेक्ट्रॉनिक तकनीक द्वारा स्मोक के धुएं का पता लगाना।
3) यदि गर्मी बढ़ जाती है तो यह रिले रूम, आईपीएस रूम और स्टेशन मास्टर रूम में ऑडियो अलार्म बजर प्रदान किया गया है। जिससे त्वरित कार्यवाही करते हुए रिले रूम को रोका जा सके।
4) सेंसर/डिटेक्टर द्वारा 10 सेकेंड से कम समय में अलार्म जनरेशन पर प्रतिक्रिया का पता चलता है।
5) कंट्रोल पैनल में सेंसर/डिटेक्टर से सिग्नल पढ़ने के लिए ऑडियो/विजुअल देने के लिए अलार्म पैनल इनबिल्ट अलार्म साउंड 105 डीबी से अधिक है।