festival train : गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच फेस्टिवल ट्रेन

festival train

-रेल संदेश डेस्क
हावड़ा। उत्तर पूर्व रेलवे ने होली के त्योहार के दौरान भीड़ कम करने के लिए फेस्टिवल ट्रेन (festival train) चलाने का फैसला किया है। यह फेस्टिवल ट्रेन गोरखपुर-एर्नाकुलम जंक्शन के बीच चलाई जाएगी। इस फेस्टिवल ट्रेन (festival train) के चलने से गोरखपुर के साथ-साथ एर्नाकुलम और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को त्योहारी भीड़ से बचने का मौका मिलेगा।
ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम जं फेस्टिवल ट्रेन (festival train) स्पेशल शनिवार, 19 मार्च 2022 को गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन अपरान्ह 12.00 बजे एर्नाकुलम जं पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05304 एर्नाकुलम जं-गोरखपुर फेस्टिवल ट्रेन स्पेशल सोमवाार, 21 मार्च 2022 को एर्नाकुलम जंक्शन से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन सुबह 08.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ठहराव: खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, ओंगोल ,नेल्लोर, गुडूर, पेराम्बुर, कट्पडी, जोलारपेट्टई, सलेम,इरोड, तिरुपूर, कोयंबटूर, पलक्कड़, त्रिशूर, अलुवा। कोचः एक-फर्स्ट कम सैकण्ड एसी,एक -सैकण्ड एसी,पांच – थर्ड एसी,सात – स्लीपर कोच,छह – जनरल सेकेंड कोच, एक- लगेज ब्रेक वैन और एक – सेकेंड क्लास /ब्रेक वैन।