-रेल संदेश डेस्क-
चेन्नई। उत्तर पूर्व रेलवे ने होली उत्सव के दौरान भीड़ को कम करने के लिए गोरखपुर-एर्नाकुलम जंक्शन-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (festival special train) चलाई थी। अब इस गाड़ी संख्या 05303/05304 गोरखपुर-एर्नाकुलम जंक्शन-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (festival special train) का विस्तार किया गया है।
ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम जं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की विस्तारित सेवा 26 मार्च 2022 को शनिवार को गोरखपुर से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन अपरान्ह 12.00 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05304 एर्नाकुलम जं-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (festival special train) की विस्तारित सेवा 28 मार्च 2022 को सोमवार को एर्नाकुलम जंक्शन से रात 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन सुबह 08.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. (1 ट्रिप)