kalimata mandir : कालीमाता मंदिर में मेला, दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

    kalimata mandir

    -कलम ए राजस्थान-
    बीकानेर। सुजानदेसर में बाबा रामदेवजी मंदिर के पीछे स्थित कालीमाता मंदिर (kalimata mandir) में माघ की दशमी को मेला भरा। श्रद्धालुओं ने माताजी मंदिर में धोक लगााकर मनोकामना मांगी। मंदिर (kalimata mandir) के ट्रस्टी गणपतराम गहलोत ने बताया कि माघ सुदी एकम से नवमी तक गुप्त नवरात्रा के आयोजन हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर माता की आराधना की। पूरे नौ दिन तक सुबह-शाम विशेष आरती हुई।
    शुक्रवार को कालीमाता मंदिर में सुबह से ही भीड़ उमड़नी शुरू हुई। दोपहर तक भक्तों के आगमन का सिलसिला जारी था। चुंकि माघ की शुक्ल दशमी को सुजानदेसर में बड़ा मेला भरता है और लोग पैदल आकर बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करते हैं। काफी लोग यहां धोक लगाने के बाद कालीमाता मंदिर में भी दर्शन करते हैं। इसलिए हर साल भादवा शुक्ल दशमी और माघ शुक्ल दशमी को माताजी मंदिर में भी भारी भीड़ होती है।

    kalimata mandir 1

    गणपतराम गहलोत ने बताया कि मंदिर का सौन्दर्यकरण और विकास का कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अज माताजी का विशेष श्रंगार किया गया था। मंदिर में काला और गौरा भैरू के भी दर्शन किए जा सकते हैं।