extra sleeper coach : दो एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा स्लीपर कोच

extra sleeper coach

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-अमृतसर-अजमेर एवं भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच (extra sleeper coach) लगाए गए हैं। इन अतिरिक्त कोच ((extra sleeper coach)) की यह बढोतरी अस्थायी होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस अस्थायी बढ़ोतरी से यात्रियों को स्लीपर क्लास (sleeper class) की अतिरिक्त बर्थें मिलेंगी।
गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 21 मार्च 2022 को एवं अमृतसर से 22 मार्च 2022 को 01 स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में भगत की कोठी से दिनांक 21 मार्च 2022 को एवं दादर से 22 मार्च 2022 को 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।